साथियों नमस्कार,
डाक निदेशालय द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में ज्यादातर परिमंडलों द्वारा पोस्टमैन/ मेल गार्ड/एम.टी.एस. से डाक सहायक/ छंटाई सहायक बनने हेतु परीक्षा का नोटिफिकेशन कल दिनांक 13.09.21 को जारी किया जा चुका है जिसके अनुसार अब परीक्षा 24.10.21 को आयोजित की जाएगी| सभी योग्य अभ्यर्थियों के लिए पदोन्नति पाकर विभाग में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर है|
हिन्दी माध्यम के अभ्यर्थियों हेतु एम. एल. पब्लिकेशन्स, अजमेर लेकर आये हैं - आल-इन वन सक्सेस गाइड (2021-22), इस एक पुस्तक से निम्न सभी विभागीय पदोन्नति परीक्षाओं की तैयारी कर सफलता हासिल की जा सकती है:-
1. पोस्टमैन/मेल गार्ड/एम.टी.एस. से डाक सहायक/ छंटाई सहायक बनने हेतु|
2. ग्रामीण डाक सेवक से डाक सहायक/ छंटाई सहायक बनने हेतु|
3. एम.टी.एस. एवं ग्रामीण डाक सेवक से पोस्टमैन/मेल गार्ड बनने हेतु|
4. ग्रामीण डाक सेवक से एम.टी.एस बनने हेतु|
आल-इन वन सक्सेस गाइड- एम.टी.एस, पोस्टमैन और डाक सहायक/छंटाई सहायक संवर्ग की सभी परीक्षाओं में सफलता हेतु एकल समाधान है क्योंकि इसमें तीनों संवर्ग की परीक्षाओं के लिए नवीनतम पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है अत: अब अभ्यर्थियों को अलग -अलग परीक्षाओं हेतु अलग-अलग गाइड खरीदने की आवश्यकता नहीं है| अपनी सफलता सुनिश्चित करने हेतु आज ही आर्डर करें|
गाइड की गुणवत्ता निम्न लिंक पर क्लिक करके अभ्यर्थी स्वयं जाँच सकते हैं| गाइड मंगवाने हेतु आज ही व्हाट्स एप्प नंबर 8290223170 पर संपर्क करें –
发表评论